Logo
  • 00
  • 00
  • 00
  • 00

नि:स्वार्थ सेवा

और मार्गदर्शन

06 वां
शिविर

मेगा हेल्थ कैम्प 2025 छत्तीसगढ़

पांच दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

दिनांक : 18 से 22 दिसंबर 2025

अग्रिम पंजीयन प्रारंभ

समय : सुबह 09 से 05 बजे तक

स्थान : आयुर्वेदिक कॉलेज कैम्पस , जी.ई. रोड , रायपुर (छ.ग.)

मुख्य कार्यक्रम आयोजक
राजेश मूणत
विधायक, रायपुर विधानसभा · पूर्व कैबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन
पूर्व पंजीकरण डॉक्टर खोजे

मार्डन मेडिसीन

round

होम्योपैथी

round

डेंटल

round

योगा

round

जन औषधि

round

फिज़ियोथेरेपी

round

पैथोलॉजी

round

रेडियोलॉजी

round
कैम्प के बारे में

मेगा हेल्थ कैम्प छत्तीसगढ़ पांच दिवसीय
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मेगा हेल्थ कैम्प के अंतर्गत प्रतिवर्ष हजारों लोग निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते हैं। इस शिविर में सोनोग्राफी, एक्स-रे, ई.सी.जी., दवाईयां, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।

सेवाएँ

  • सोनोग्राफी
  • ब्लड ग्रुप
  • एक्स-रे
  • ईको
  • दवाइयां
  • ब्लड शुगर
  • ई.सी.जी
  • परामर्श
  • संजीवनी कोष

देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं रायपुर शहर के सभी जाने-माने विशेषज्ञ व चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सक निःशुल्क सेवायें देंगे।

श्री राजेश मूणत जी
श्री राजेश मूणत
विधायक, रायपुर पश्चिम विधानसभा
एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण संदेश

मेरी बात ✍️

सारद प्रणाम !

हम आप सभी को यह बताते हुए अपार हर्ष, गर्व और एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं कि सेवा की यह अमृत परंपरा एक बार फिर से जीवंत होने जा रही है।

दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2025 तक, आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर में एक विशाल, ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की 'सेवा-गाथा' पुनः आरंभ यह शिविर हमारे लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का एक 'महाअभियान' है, जिसने छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत वर्ष में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। आपको याद होगा, जब पिछली बार 2008, 2011, 2012, 2016, और 2018 में हमने इस विशाल स्वास्थ्य यज्ञ का आयोजन किया था, तब रायपुर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के हर कोने से आए लाखों लोगों ने इसका लाभ लिया था।

यह आपकी आस्था और डॉक्टरों के समर्पण का ही परिणाम था कि हमारा यह स्वास्थ्य शिविर देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित शिविरों में से एक बन गया। जहाँ सेवा ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है पिछली बार की तरह, इस बार भी हमारा संकल्प है कि स्वास्थ्य सेवाएँ हर जरूरतमंद तक पहुँचें, और वह भी निःशुल्क और सम्मान के साथ शिविर स्तर पर ही निःशुल्क टेली-मेडिसिन, रक्त जाँच, एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी (ECG), हेपेटाइटिस बी स्क्रीनिंग और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध थीं।

हमने केवल इलाज ही नहीं, बल्कि मरीज के समुचित इलाज, देखभाल, निःशुल्क दवाइयाँ, और भोजन तक का प्रबंध किया था, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक बोझ के कारण इलाज से वंचित न रहे। इस वर्ष का संकल्पः ज्ञान भी, निदान भी! चिकित्सा साथियों, सेवा भावी संस्थाओं और आप जैसे सहयोगी महानुभावों के माध्यम से, हम दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2025 तक इसी उत्साह और समर्पण के साथ आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर में एक बार फिर इस स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करने जा रहे हैं।

इस बार भी हमारा प्रयास रहेगा कि हर व्यक्ति को न केवल सर्वोत्तम निदान मिले, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली का आवश्यक ज्ञान भी प्राप्त हो।

हम बहुत ही आदर और सम्मान के साथ आप सभी से निवेदन करते हैं कि इस वर्ष के आयोजित शिविर में सदैव की तरह हमें आपका अमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होगा। सेवा के महाकुंभ में आपको सादर आमंत्रित करते हैं।

शिविर आयोजन समिति
मुख्य कार्यक्रम आयोजक

श्री राजेश मूणत जी ( विधायक, रायपुर पश्चिम )

प्रभारी
डॉ. जे. पी. शर्मा
सहप्रभारी
डॉ. अखिलेश दुबे
संयोजक
डॉ. शैलेष खण्डेलवाल
सह संयोजक
डॉ. रवि राठी
सह संयोजक
डॉ. अनिल कर्नावत
सह संयोजक
डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी
सह संयोजक
डॉ. नीरज अग्रवाल
अन्य सदस्य एवं सहयोगी गण |

आयोजन अनुसूची योजना

Golden Record

रायपुर स्वास्थ्य शिविर ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

इतिहास के पन्नों में सुनहरी उपलब्धि! मेगा हेल्थ कैम्प ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स। छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक गौरवशाली क्षण! अम्बेडकर कॉलेज ने आयोजित पाँच दिवसीय मेगा हेल्थ कैम्प को एक अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त करते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। इस आयोजन ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पण दर्शाया, बल्कि इतिहास के पन्नों में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी दर्ज किया।

अभूतपूर्व उपलब्धि के मुख्य बिंदु: इस मेगा कैम्प में मात्र पांच दिनों के भीतर 60,000 से अधिक मरीजों का सफल परीक्षण किया जाना, अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

निःशुल्क हाई-टेक जाँच: मरीजों को मुफ्त दवाइयों के साथ-साथ, एमआरआई (MRI) और सीटी स्कैन (CT Scan) जैसे महंगे डायग्नोस्टिक टेस्ट भी पूरी तरह निःशुल्क प्रदान किए गए।

समर्पित टीम: 200 से अधिक विख्यात डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने सुबह से देर रात तक सेवाएँ दीं।

टेलीमेडिसिन की सुविधा: दूरदराज़ इलाकों से आए मरीजों को भी अस्पतालों के डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श मिला। यह भव्य आयोजन प्रदेश के क्षेत्र में हुए हुए सफल आयोजन को स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया गया। इस हेल्थ कैम्प ने प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाई और सुरक्षित भविष्य की राह दिखाई। इस मेगा हेल्थ कैम्प ने दर्शाया है कि अगर समर्पण और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए, तो आम जनता तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना बिल्कुल संभव है।